A Complete Guide to Google Search Console
Introduction Google Search Console
हेलो दोस्तो आज हम बात करने वाले है Google
Search Console के बारे में जैसा कि आप जानते हो । Google
Search Console का नाम पहले Google
Webmaster Tools था । इसका नाम बदल कर 2015
में Google Search Console कर दिया गया । Google
Search Console आपकी वेबसाइट को Monitor,
Maintain, Troubleshot, करने में मदद करता है । अगर गूगल का bot आपकी
वेबसाइट पर आता है । और उसको आपकी वेबसाइट में कुछ प्रॉब्लम मिलती है । तो आप उस
प्रॉब्लम को Troubleshot कर सकते हो ।
![]() |
A Complete Guide to Google Search Console |
Add Website to Google Search Console
सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट को Google
Search Console में Add करना होता है ।
उसके लिए आपको Domain प्रोवाइडर एकाउंट में जाना है । फिर
आपको C Penal में जाना है । उसके बाद आपको जाना है Domain में
ओर फिर Zone Editor में । उसके बाद आपको डोमेन सलेक्ट करना
है । और उसको मैनेज करना है । Record add करने के बाद आपको Google Search
Console में Verify पर क्लिक करना
है । और दोस्तो कुछ ही समय बाद आपकी वेबसाइट Google Search Console में
Add हो जाती है ।
Performance Report in Google Search Console
Performance Report में आपको सबसे पहले ध्यान देना है ।
फिल्टर पर । इसमे आप Web Search , Image Search , Video , पर
फिल्टर लगा सकते हो । आपको एक बात और ध्यान देनी है कि आपको Days सेलेक्ट
करने है । कि कितने दिनों की आपको रिपोर्ट देखनी है । इसी माध्यम से आप अपनी सभी
रिपोर्ट देख सकते हो ।
URL Inspection Report in Google Search Console
इसमे हम जब अपनी वेबसाइट के किसी पेज का URL डालते
है तो यह हमको बताता है । कि हमारा URL Google में
है या नही है । अगर हमारे URL google नही है तो हम उस URL को Indexing
Requast कर सकते है । और कुछ ही समय बाद आपका Url गूगल में दिखाई
देने लगता है ।
Coverage Google Search Console
इसके अंदर आपको अपनी वेबसाइट पेज की जानकारी
मिलती है । कि आपकी वेबसाइट में कितने error आ रहे है । और
क्या क्या प्रोब्लेम्स आ रही है । और कितने पेज आपकी वेबसाइट पर index है
। इसमें इंडेक्स पेज की जानकारी मिल जाती है । और कुछ पेज ऐसे भी होते है । जो crowle तो
होते है मगर index नही होते । तो यह जानकारी Exclude में
आते है ।
Sitemap Google Search Console
Sitemap में हमको अपनी वेबसाइट का sitemap xml
file हमको Google Search Console के Sitemap में
डालनी होती है । इससे हमको ओर गूगल को पता चलता है कि हमारी वेबसाइट पर कितने पेज
है ।
Enhancement Repot in Google Search Console
दोस्तो इसमे हमको पता चलता है कि हमरो वेबसाइट
मोबाइल फ्रेंडली है या नही । क्योंकि आज का युग मोबाइल का है । सभी यूजर मोबाइल पर
एक्टिव रहते है । तो दोस्तो आपकी वेबसाइट मोबाइल Friendly होनी
जरूरी है ।
Security and Manual Action
Manual Action
अगर बाहर से कोई आपकी वेबसाइट पे Manual
Action करता है । तो आपकी वेबसाइट पर Manual Action लिया जाता है ।
इस एक्शन मव आपकी वेबसाइट Search Result से हटा भी दी जा सकती है । और यह एक्शन
डिपेंड करता है । कि issue किस टाइप का है ।
Security issue
इसमे जब गूगल का Crawler आपकी
वेबसाइट को crawler करता है । और उसको कोई Issue दिखाई
देता है इस टाइप के issue इसमे आते है ।
Top 8 Security Issues in Google Search Console
1 Social Engineering ( phising and Deceptive site )
2 Malware Infection type server configuration
3 Malware infection type SQL infection
4 Malware infection type code infection
5 Malware infection type error infection
6 Hacked type code infection
7 Hacked type content infection
8 Hacked type URL infection
Links in Google Search Console
Links में आपको आपकी वेबसाइट पर जितने भी links है
। उसको जानकारी मिलती है । आपकी वेबसाइट पर कोनसा पेज कब कैसे रन कर रहा है ।
इसमें आपको spammy links की जानकारी भी मिल जाती है ।
Robot.txt
Robot.txt file यह फ़ाइल है
जिससे हम के bots को यह बताते है । आपको हमारी वेबसाइट पर कोनसा
पेज crawler करना है । ओर कोनसा पेज crawler नही
करना है ।
Solving URL has Crawl issue
अगर आपकी वेबसाइट का कोई एक URL Crawl नही
हो पा रहा है तो दोस्तो आप इस प्रॉब्लम को भी सॉल्व कर सकते हो । आपको Coverage में
जाना है । और अपने सभी Url issue देखने है । और जो url इंडेक्स
नही हो पा रहे है । उसको आप दुबारा से indexing कर सकते हो । और
आपके सभी url प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है ।
Soft 404 Error
यह Error तब होता है । जब
आपका कोई पेज Blank हो । और इस Error को
देखने के लिए आपको Coverage में Indexing में
जाना है । और यह पर आपको आपकी वेबसाइट के Soft 404 Error दिखाई
देते है । इसको टिक करने के लिए Soft 404 Error पर क्लिक करना है । इसको दुबारा से URL inpecs करना
है । या दुबारा से indexing Request डालनी है ।
Google Search Console Tips
1 Don't forget compare data
2 Export GSC report for clients or to track your result
3 Inspect URL to find google indexing issue
4 Find high impression and low position keyword to find
traffic opportunities
5 Compare data to find old content to update
6 Integrate search console and google analytics
Breadcrumbs Report in Google Search Console
Breadcrumbs आपको आपकी वेबसाइट में activate करना
होता है । और यह yoast में जा कर एक्टिवेट हो जाता है । और यह
इसलिए यूज़ किस जाता है कि आपके पेज जाने के लिए यूजर को 3 से 4 हरारे
से हो कर गुजरना पड़ता है । आगे
0 Comments
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.